कैसे मिली Shahrukh Khan को अपनी पहली हिट फिल्म?

Share with Friends!!

शाहरुख़ की सफलता का राज़ | वैसे तो सभी जानते है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान कितने टैलेंटेड है | जिस फिल्म से उनका नाम जुड़ता है, वो फिल्म देखने के लिए उनके फैंस टूट पड़ते है | इतनी सफलता किसी को तभी मिलती है जब किस्मत और मेहनत दोनों का साथ हो | शाहरुख़ इस दोनों के धनी है, इसलिए आज वो इतनी उचाईयो पर है | परंतु शाहरुख़ इस सफलता के पीछे किसी और का हाथ मानते है |

Source

वो इसके लिए उस शख्स के अहसानमंद भी रहेंगे| तो चलिए, बिना देर किये हम उनका नाम आपको  बता देते है | शाहरुख़ हाल ही में साज़िद और देशमुख के शो ‘ यारो की बारात ‘ में आये थे | शाहरुख़ ने उस शो में बेझिझक  एक्टर अरमान कोहली का नाम लेते हुए कहा कि इन्ही की वजह से मुझे बॉलीवुड में सफलता मिली| 

Source

असल में फिल्म दीवाना के लिए मुख्य किरदार के रूप में अरमान कोहली को चुना गया था, और अरमान के अपोज़िट  एक्ट्रेस दिव्या भारती थी |इस फिल्म के पोस्टर भी बन चुके थे | परंतु किसी कारणवश अरमान कोहली वो फिल्म नहीं कर पाए |

Source

इसके बाद  डायरेक्टर ने शाहरुख़ खान को ले लिया | फिल्म की कामयाबी ने शाहरुख़ को सातवे आसमान पर पहुंचा दिया | क्योकि शाहरुख खुद एक अच्छे इंसान है, वो अपनी इस कामयाबी का क्रेडिट अरमान कोहली को देते है |

Featured Image Source

loading...