कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में वो किसी की पहचान मिटाने नहीं आ रहा है | कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर यानि गुत्थी का स्थान लेने संबंधी सवालो के जवाब अभी किसी के पास नहीं है |
Source
परंतु अभिनय की दुनिया से एंकरिंग की दुनिया में आने वाले पारितोष त्रिपाठी जल्द ही कपिल शर्मा के शो में उनके साथ जुगलबंदी करते नज़र आएंगे | इंडियन आइडल में इन दिनों करन वाही के साथ पारितोष की जुगलबंदी की काफी सराहना हो रही है | कपिल शर्मा के शो में पारितोष अब कुछ अलग किरदार लोगो के सामने प्रस्तुत करेंगे | उनका कहना है कि वो किसी की पहचान मिटाने नहीं बल्कि अपनी जगह बनाने आये है | सबका अपना स्थान है, खासकर गुत्थी का | पारितोष ने ये भी कहा कि जब उन्हें कपिल शर्मा के शो में काम करने का मौका मिला तो मन में यही विचार चल रहे है कि उसमे जो किरदार पहले से है, जिनकी अपनी पहचान है उनके बीच मैं अपना स्थान कैसे बनाऊँगा |
Source
वैसे हँसी के ड्रामे में कपिल और सुनील के झगड़े का तड़का अब एक नया रंग लिए नज़र आएगा | एक और जहाँ गुत्थी के शो छोड़ देने की बात है वहीँ इस शो में नए कॉमेडियन के रूप में पारितोष त्रिपाठी नज़र आने वाले है | पारितोष ठरकी ताऊ जी के रूप में एक नया किरदार निभाएंगे | शो की टीआरपी कितनी बढ़ेगी ये तो पता नहीं, किन्तु आपकी हंसी का डोज़ बढ़ने वाला है |