क्या आपको पता है कि संजू बाबा सच में एमबीबीएस डॉक्टर है?

Share with Friends!!

क्या आपको पता है कि संजू बाबा सच में एमबीबीएस डॉक्टर है | आजकल आप कपिल शर्मा शो में संजू बाबा की मिमक्री करते हुए संकेत भोंसले को देख रहे है | उसकी एक्टिंग और कॉमेडी जनता को इतनी पसंद आ रही है,  कि वो कपिल से ज्यादा संकेत  भोंसले पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे है |

Source

कही ऐसा तो नहीं कि संकेत कॉमेडी में कपिल को ही पीछे छोड़ दे | संकेत भोसले ने अपने लिए एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी खड़ी कर ली है | संजू बाबा की जबरदस्त मिमिक्री के जरिये सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री भी संकेत भोंसले से इंप्रेस्ड है | बहुत कम लोग जानते होंगे कि संकेत भोंसले का ‘बाबा की चौकी’  नाम से एक शो आता है, जिसमे वो संजय दत्त की मिमिक्री करते है | इस शो में बड़े बड़े बॉलीवुड स्टार आते है | अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, अजय देवगन, आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा जैसे स्टार्स  इस शो में शिरकत कर चुके है |

Source

परंतु आपको पता हो कि संकेत भोसले पेशे से एमबीबीएस  डॉक्टर है लेकिन कॉमेडी और  मिमिक्री का शौक रखने वाले संकेत ने अपना पेशा छोड़ दिया | आज जिस मुकाम पर संकेत पहुँच चुके है, वहॉ तक पहुंचना आसान नहीं था | परंतु अपने करिअर से रिस्क लेकर आज वो सफलता के पायदान पर पहुँच चुके है |

loading...