क्या आप जानना चाहेंगे की कटप्पा ने बाहुबली को क्यू मारा ? जी हाँ | जब “बाहुबली-द बिगनिंग” फिल्म रिलीज़ हुई थी, तब उस फिल्म ने दुनिया भर में करीब 586 करोड़ का कलेक्शन किया था | और उस फिल्म को देखने के बाद जनता की जिज्ञासा बढ गई थी कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यू मारा |
Source
ये एक अच्छी खबर है कि बाहुबली -2 की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है और ये फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार है | इस फिल्म की शूटिंग 613 दिन चली | फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली ने ट्वीट करके लिखा ” प्रभास (हीरो) तुम्हारे साथ 3-5 साल का सफर पूरा हुआ, थैंक्स, तुमने जिस तरह से इस प्रोजेक्ट पर भरोसा किया, किसी और ने नहीं किया था” | इसी फिल्म के रैप अप के दौरान भी डायरेक्टर राजमौली ने कई सारे फोटोज मीडिया पर शेयर किये थे |
Source
इस फिल्म में सबको इस बात का जवाब मिल जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यू मारा ? वैसे तो ‘बाहुबली -२’ अप्रैल 2017 में रिलीज़ हो रही है, इसमें प्रभास, राणा दगुबत्ती, अमीषा शेट्टी, राम्या कृष्णन और सत्याराज अहम् भूमिका में नज़र आएंगे | परंतु इस फिल्म कि रिलीज़ डेट थोड़ी सी और आगे बढ़ाने की खबरे भी आ रही है | वैसे एक दमदार पोस्टर, जिसमे प्रभास एक हाथ में भारी भरकम लोहे कि चेन पकडे हुए है और शरीर पर कई जख्मो के निशान है, रिलीज़ हो चुका है| अब सिर्फ इंतज़ार है, फिल्म के रिलीज़ होने का |