क्या आप सलमान खान की पेंटिंग खरीदना चाहेंगे?

Prev Article

Share with Friends!!

क्या आप सलमान खान की पेंटिंग खरीदना चाहेंगे ? आज दुनिया भर में सलमान खान के फैंस उसकी हर खबर जानने के लिए उत्सुक रहते है | बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपने अभिनय से तो दर्शको को अपनी और खींच चुके है |

Source

किन्तु कम लोग जानते है कि सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, उन्हें पेंटिंग करने का भी काफी शौक है | उनकी पेंटिंग सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी है | वो समय समय पर अपने करीबी दोस्त को भी पेंटिंग गिफ्ट करते रहते है, लेकिन अपनी पेंटिंग बेचते नहीं है | अपनी बहन अर्पिता, करीना कपूर, असिन, अपनी फॅमिली फ्रेंड बीना काक और डायरेक्टर दोस्तों को पेंटिंग गिफ्ट करने के बाद, अब वो अपने इस टैलेंट के जरिए चैरिटी भी करने वाले है | पता हो, साल 2016 में सलमान खान के फैन ने ‘माँ और बेटे’ की पेंटिंग खरीदनी चाही थी |

Source

उन्होंने इस पेंटिंग की कीमत 20 लाख लगाईं थी, किन्तु सलमान को वो कीमत भी कम लगी | लेकिन बाद में जब सलमान को इसी पेंटिंग के लिए एक करोड़ रूपये का ऑफर मिला तो वो राज़ी हो गए | उन्होंने वो पेंटिंग बेच दी और इसके बाद सलमान ने सारे पैसे बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन में दान कर दिए | अगर आप भी सलमान की पेंटिंग खरीदना चाहते है तो अपना बजट अभी से बना लीजिये |

Prev Article
loading...