आज के सबसे महंगे सुपर स्टार्स और महानायक अमिताभ बच्चन की इतनी सफलता से पहले, उनको इस मुकाम पर पहुँचने के लिए बहुत से पापड़ बेलने पड़े थे | क्या आप जानते है कि आज आसमान को छूने वाले अक्षय कुमार ने इस फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले, बैंकॉक के रेस्टॉरंट में बतौर एक वेटर का काम किया था | इसी के साथ महानायक अमिताभ बच्चन के पास भी अपनी कोई छत नहीं थी | उन्होंने भी मरीन ड्राइव की बेंचो पर सोकर अपनी राते बिताई थी | आज आलम ये है,कि हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है | इसके साथ ही जिसे लोग भगवान मानते है, उनका हर स्टाइल कॉपी करते है,ऐसे रजनी कान्त की बात की जाए तो उन्होंने भी पहले बसों में एक कंडक्टर का काम ही किया है |
Source
इंडस्ट्री में आने से पहले स्टार बोमन ईरानी ने भी होटल ताजमहल में एक वेटर का काम किया | आज जो अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते है उस नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी ने भी किसी जमाने में मेडिकल शॉप पे, एक केमिस्ट की तरह काम किया | कहने का अभिप्राय ये है कि मेहनत और सच्चाई से काम करने वालो की कभी हार नहीं होती | जो लोग स्ट्रगल कर रहे है, वो हिम्मत न हारे, वक्त आने पर वो भी आसमान छुएंगे |