क्या अजय देवगन ने रिस्क लिया है ? अजय देवगन के करिअर की सबसे महँगी फिल्म, जिस पर बेहताशा खर्च किया है, वो’ शिवाय’ फिल्म दिवाली पर प्रदर्शित होने जा रही है | परंतु समझने वाली बात ये है कि आज तक अजय देवगन की किसी भी फिल्म ने 150 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार नहीं किया है| और अगर 70 करोड़ रूपये रिलीज़ से पहले विभिन राइट्स के जरिये आ भी जाते है, तो भी अपनी लागत वसूलने के लिए 170 करोड़ रूपये का कलेक्शन करना होगा | तभी आप इसे हिट फिल्म कह सकते है | ट्रैड विशेषज्ञों का कहना है कि अजय ने 150 करोड़ रूपये की फिल्म बनाकर बहुत बड़ा जोखिम लिया है | जिसकी वसूली अत्यंत मुश्किल है |
Source
सोचने की बात ये है कि शिवाय सोलो रिलीज़ नहीं हो रही है, उसके साथ ही करण जौहर की फिल्म ‘ ऐ दिल है मुश्किल ‘ भी रिलीज़ हो रही है | ये दोनों ही फिल्मे एक दूसरे के व्यवसाय को प्रभावित करेंगी | दोनों फिल्मो में से एक फिल्म जो कमज़ोर होती है, उसका बॉक्स ऑफिस पर दिवाला निकल जाता है | जैसे अभी कुछ समय पहले फिल्म रुस्तम और मोहनजोदड़ो एक साथ रिलीज़ हुई, परंतु मोहन जोदड़ो की रिपोर्ट कमज़ोर थी, और वो कोई बिज़नस नहीं कर पायी | ऐसे रिस्क लेने वाले निराश न हो, किस्मत साथ दे तो आसमान छूने से कोई नहीं रोक सकता |
Featured Image Source