क्या Don 3 में फिर से Shahrukh Khan एक डॉन का किरदार निभाते नज़र आएंगे?

Share with Friends!!

किंग खान के फैंस शायद ये सुनकर झूम उठे कि शाहरुख़ खान सिल्वर स्क्रीन पर फिर से डॉन का किरदार निभाते नज़र आएंगे | रितेश सिंधवानी  ने फरहान अख्तर के साथ मिलकर महानायक शहंशाह अमिताभ बच्चन की सुपर डुपर हिट फिल्म डॉन का रीमेक बनाया था |

Source

डॉन की सफलता के बाद डॉन 2 ने भी काफी कामयाबी हासिल की थी , परंतु अब तो डॉन 3 पर भी चर्चा तेज़ हो गई है | डॉन सीरीज़ की फिल्मो में शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य रोल किये थे | तो दर्शक फिर से डॉन 3 की इंतज़ार में लग गए है, उनको पता हो कि उनका ये इंतज़ार अब ख़त्म होने जा रहा है | फरहान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ डॉन 3 ‘  शाहरुख़ की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और फरहान अख्तर, रितेश सिंघवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा  प्रोड्यूस होगी | 

Source

क्योकि एक्सेल एंटरटेनमेंट के 15 साल पुरे होने के मौके पर फ़िल्मी प्रोडक्शन हाउस  के मालिक और फरहान अख्तर के सांझेदार रितेश सिंधवानी ने इंस्ट्राग्राम पर एक पोस्ट किया है | उस इंस्ट्राग्राम से ये संकेत मिलता है कि शाहरुख़ खान को तीसरी बार डॉन बनाने की तैयारी हो गयी है | रितेश ने पोस्ट में ये भी बताया कि जल्द ही डॉन 3  बन रही है |  ये तो पक्का है, शाहरुख़ इस फिल्म के हीरो है, परंतु हीरोइन का नाम जानने के लिए थोड़ा वक्त लग सकता है |

Featured Image Source

loading...