घमंडी सलमान खान ! जिसे पूरी दुनिया सुपर स्टार के नाम से जानती है ! उसे कोई घमंडी सलमान खान कहे तो ये सलमान के फैंस को अच्छा नहीं लगेगा न ! हुआ यू की सलमान खान की फिल्म सुलतान के लिए सुपर सिंगर अरिजीत सिंग ने एक गाना गया था, परंतु ऐसा कुछ अरिजीत ने सलमान को कह दिया की सलमान ने उस गाने को उस फिल्म में से हटाने के लिए कह दिया!
फिर अरिजीत ने बहुत बाहर सॉरी भी कहा परंतु सलमान नहीं माने! उसके बाद अरिजीत ने लिखित में भी सलमान को कहा, प्लीज प्लीज मेरा ये गाना फिल्म से नहीं हटाओ!
Source
बस इतना होते ही अरिजीत के फैंस अरिजीत पे ही अपना गुस्सा निकालने लगे! उनको लगा की अरिजीत को सलमान खान से माफ़ी नहीं मांगनी चाहिए! क्योंकि अगर वो सॉरी बोलने के बाद भी जवाब नहीं देते है! तो इसका मतलब सलमान खान को अपने सुपरस्टार होने का घमंड है! हां ठीक ही है, गलती करके क्षमा माँगना भी तो महानता ही है , ये सलमान खान को भी समझना चाहिए न ! कही ऐसा न कि अरिजीत के फैंस, सलमान के भी फैंस होते हुए, सलमान से नाराज़ हो जाए!