जाने माने डायरेक्टर Kabir Khan अब महानायक Amitabh Bachchan को लेकर फिल्म बनाएंगे

Prev Article

Share with Friends!!

जाने माने डायरेक्टर कबीर खान अब महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर फिल्म बनाएंगे | बॉलीवुड में गिने चुने डायरेक्टर्स में कबीर खान भी एक नाम है जिसके साथ हर कोई काम करना चाहता है | और कबीर खान भी अपना कीमती वक्त उसे देना चाहते है, जो बॉलीवुड में टॉप पर है |

Source

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्मो से बॉलीवुड की हिट मशीन बनाने वाले डायरेक्टर कबीर खान अब महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर फिल्म बनाने की तैयारी में है | सूत्रों की माने तो  दोनों के बीच कई  मीटिंग्स हो चुकी है | इधर अमिताभ बच्चन को भी ‘पा’ और ‘पिंक’ जैसी सफलता फिर से चाहिए, और वो भी एक सफलतम डायरेक्टर के साथ काम करना चाहते है | ये अमिताभ के अकेले के करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा सकता है |

Source

वैसे सबको मालूम है कि पीकू और पिंक जैसी फिल्मो के लिए अमिताभ बच्चन को अवार्ड्स भी मिल चुके है | बॉलीवुड के शहंशाह भी कबीर खान के साथ काम करने को उत्सुक है | कबीर खान और अमिताभ बच्चन का एक साथ काम करना उनके फैंस के लिए कोई बड़ी फ़िल्मी सौगात ला सकता है | हालांकि सूत्रों ने फिल्म में अमिताभ की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इन्कार कर दिया है |

Prev Article
loading...