देखिये Karan Johar के साथ किसी बड़े स्टार को कॉफी पीते

Share with Friends!!

बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक करण जोहर के साथ क्या आप कॉफी पीना चाहेंगे ? ओह, कॉफी उनके साथ पी तो नहीं सकते, पर करण के साथ हर बार एक बड़े स्टार को कॉफी पीते देखकर एन्जॉय तो कर सकते है | जी हाँ ! फ़िल्मकार करण जोहर ने बताया कि छोटे परदे के लोकप्रिय चैट  शो ‘ कॉफी विद करण ‘ के पांचवे सीजन में  नवम्बर से वापसी करेंगे | क्यास लगाए जा रहे थे, ये शो अगस्त में शुरू होगा लेकिन चैनल वालो ने बताया कि ये शो 6  नवम्बर से शुरू होगा | इस शो को आप स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड एच् डी पर देख पाएंगे|

Source

पहले ये भी सुना जा रहा था कि अभिनेता फवाद खान इस शो में पहले अतिथी होंगे | लेकिन हाल ही में करण जोहर इन खबरों का खंडन कर चुके है | परंतु इस शो का पहला स्टार कौन होगा इस बात से भी उन्होंने पर्दा नहीं उठाया, सिर्फ कहा कि जल्द ही इस बारे में बताएँगे | इस शो से पहले भी वो चार सीजन कर चुके है, उस शो में  महानायक अमिताभ बच्चन, काजोल, रानी मुखर्जी, करीना कपूर, सैफ अली खान, संजय लीला भंसाली,फराह खान,अनिल कपूर,और आलिया बहुत जैसे बड़े बड़े सितारे नज़र आ चुके है |

Source

ये आप पहले भी देख चुके है, कि करण के शो में जो भी स्टार आता है, वो अपनी मन की बात बहुत ही सहजता से कह देता है, क्योकि करण भी अपने अलग अंदाज़ में उनसे सवाल करते है | इस शो के साथ अगर करण की फिल्म ‘ ए दिल है मुश्किल ‘ की बात की जाए, जो इसी दिवाली पर रिलीज़ होनी थी, वो अब थोड़े समय के लिए स्थगित कर दी गयी है | इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार होने की वजह से इसे रिलीज़ करने में कठिनाइयां आ रही है |  इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार तो सबको रहेगा, परंतु इस इंतज़ार के साथ आप करण का शो एन्जॉय कर सकते है |

Featured Image Source

loading...