पहली बार सलमान बनने जा रहे है खलनायक | अभी तक हमने कभी भी सलमान खान को नेगेटिव रोल करते हुए नहीं देखा है | परंतु अब खबर है कि सलमान खान खलनायक यानि नेगेटिव रोल करते नज़र आ सकते है | सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘ सुलतान ‘ के निर्देशक अली अब्बास ज़फर जल्द सलमान को अपनी स्क्रिप्ट सुनाएंगे | चर्चा है, फिल्म ‘ रेस ‘ के तीसरे पार्ट में सलमान ये भूमिका निभाने जा रहे है | ये तो सब जानते है कि रेस फिल्म के दोनों पार्ट में हीरो सैफ अली खान रहे है , और उनकी एक्टिंग को जनता ने सराहा भी |
Source
आगे और भी है
1 2 3Next