पोस्टर से ही फिल्म की सफलता तय होती है

Share with Friends!!

पोस्टर से ही फिल्म की सफलता तय होती है | जनता को अगर पोस्टर पर आमिर या सलमान दिख जाए तो वो टूट पड़ते है, उस फिल्म को देखने के लिए | दूसरी और अगर प्रियंका या दीपिका पोस्टर में दिखे तो सिर्फ  उनके फैंस ज्यादा उत्सुक रहते है | प्रियंका ने बॉलीवुड फिल्मो में पुरुष और महिला अदाकारो के भेदभाव पर खुलकर बात की |

Source

उन्होंने कहा कि इस दुनिया में हर तरह के लोग रहते है, मैं भी उनमे से एक हूं | परंतु अगर पोस्टर पर आमिर या सलमान हो, तो दर्शक खीचें चले आते है | ऐसे पोस्टर्स को देखकर तय है कि ये फिल्म 300 करोड़ की कमाई तो करेगी | वैसे तो अब महिला प्रधान फिल्मे भी बन रही है | कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि सिर्फ महिला अदाकारा के बलभूते पर ही फिल्म को सफलता मिली है, और वो अकेली ही हीरो पर भारी पड़ती है | परंतु जिस दिन नायिका प्रधान फिल्मे इतना बिज़नस कर लेंगी, जितना कि नायक प्रधान फिल्मे करती है, उस दिन हम भी समानता के स्तर पर आ जाएंगे |

Source

आपको पता होगा कि प्रियंका ने अभिनय के साथ साथ अब फिल्म निर्माण भी शुरू कर लिया है | उनका कहना है, प्रोडक्शन हाउस के तहत वो रीजनल फिल्मो को प्रोड्यूस कर रही है | इसके बाद पटकथा लेखको को भी मौका देना चाहती है | प्रियंका ही क्यू , सभी जानते है, आमिर, सलमान और अमिताभ बच्चन के सितारे बुलंद चल रहे है | ऐसे सितारे अगर  पोस्टर पे दिखे तो कोई भी उस फिल्म को देखना चाहेगा |

loading...