बॉलीवुड की यह क्वीन 12वी फेल है | यह क्वीन एक ऐसी हीरोइन है, जिसे अपनी फिल्म हिट करवाने के लिए किसी हीरो का नाम साथ होने की जरुरत नहीं है | एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने आज तक बॉलीवुड के किसी बड़े खान के साथ काम नहीं किया लेकिन तब भी इनकी गिनती बॉलीवुड की सबसे बड़ी हीरोइन्स में होती है |
Source
आज हम उनके रियल ज़िन्दगी के कुछ अनछूए पहलूओ पे नज़र डालेंगे | 15 साल की उम्र में इस हीरोइन ने मूर्तिकला सीखने के लिए अपनी पढाई छोड़ दी थी | उनके माता पिता चाहते थे कि वो डॉक्टर बने, लेकिन वो 12वी में फेल होने की वजह से डॉक्टर नहीं बन पायी | अपने करियर को नया मोड़ देने के लिए इसने अपना घर ही छोड़ दिया | वक्त के साथ उन्हें एक मॉडलिंग कंपनी से ऑफर आया | उन्होंने इसे स्वीकार तो किया परंतु कुछ समय बाद उन्हें इस काम में क्रीएटिविटी की कमी लगने लगी |
Source
इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वो एक्ट्रेस बनेगी, और वो मुंबई चली गई | मुंबई में चार महीने की एक्टिंग कोर्स में दाखिला ले लिया | यहीं से शुरू हुआ इस हीरोइन का क्वीन बनने का सफर जिसे आज पूरी दुनिया जानती है | इस खबर को लंबा ना खींचते हुए आपसे हम ये जानना चाहेंगे कि क्या इस कंगना रणौत के आप भी फैंस है या नहीं ?