बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और परफेक्टनिस्ट आमिर खान की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आ सकती है | नब्बे के दशक में विजय कृष्ण आचार्य ने इन दोनों को अपनी फिल्म में लेना चाहा था, किन्तु बात नहीं बन पाई | उसके बाद उन्होंने आमिर खान को लेकर ‘ धूम थ्री ‘ फिल्म बनाई | परंतु इस बार आमिर के साथ अमिताभ बच्चन भी होंगे | इस बारे में आमिर खान का कहना है कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करना मेरा सौभाग्य होगा |
Source
इससे पहले कभी भी इन दोनों ने एक साथ काम नहीं किया है | जब अमिताभ बच्चन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस फिल्म का नाम ठग है, परंतु ये नाम बदल भी सकता है | साथ ही उन्होंने कहा, मुझे कुछ भी बोलने की इज़ाज़त नहीं है,इस बारे में यशराज ही आपको बताएँगे,क्योकि ये फिल्म यशराज बैनर तले बन रही है | इस फिल्म का विषय बहुत ही दिलचस्प है | इसी के साथ उन्होंने कहा कि आमिर खान के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी | दोनों सुपर स्टार्स का एक साथ काम करना, उनके फैंस के लिए भी अच्छी खबर ही है |
Featured Image Source