महानायक Amitabh Bachchan ने इस फिल्म के लिए एक रुपया भी नहीं लिया था!!!

Share with Friends!!

महानायक अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए एक रुपया भी नहीं लिया था | जहाँ अमिताभ बच्चन के साथ हर डायरेक्टर किसी भी कीमत पर काम करना चाहता है, वही आज से 12  साल पहले अमिताभ ने एक फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली थी | पूरी फिल्म उन्होंने फ्री में ही की थी |

Source

12 साल बाद अमिताभ ने ये खुलासा किया कि संजय लीला भंसाली का काम देखने के बाद मैं उनके साथ काम करना चाहता था | और जब ये मौका आया तो मैं बहुत खुश था | मैंने फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली, ऐसी फिल्म का हिस्सा होना ही अपने आप में सैलरी जैसा था | अमिताभ ने ये भी बताया कि फिल्म के निर्माण के दौरान जब सेट पर आग लग गई थी, तो वह और रानी मुखर्जी  भंसाली के घर गए थे और सभी सीन्स की दुबारा से शूटिंग की थी | अभी तक तो आपको ये समझ आ गया होगा कि हम अमिताभ और रानी की सुपरहिट फिल्म ‘ब्लैक’ की बात कर रहे है |

Source

इसी फिल्म की शूटिंग के बारे में बताते हुए अमिताभ ने कहा ” शूटिंग पहले दिन से ही बेहद खास थी, भंसाली मुझे स्क्रिप्ट सुनाने के लिए नासिक आये थे | उन्होंने एक फाइल से पढ़ना शुरू किया और कुछ लाइन्स पढ़ने के बाद रुक गए और बोले ” अमित जी मैं एक बुरा स्टोरीटेलर हूं, इसे आप ही पढ़ लीजिये “, और वो मुम्बई के लिए निकल गए |  अमिताभ का कहना है कि बारीकियों पर संजय की नज़र और उनका निर्देशन वाकई काबलेतारीफ है |

 
 
 
 
loading...