महानायक अमिताभ बच्चन ने राष्ट्पति प्रणव मुखर्जी के साथ फिल्म देखी | सभी जानते होंगे कि बॉलीवुड अभिनेता और तापसी पन्नू के दमदार अभिनय से सजी फिल्म ‘पिंक’ काफी सफल रही है | इस फिल्म को प्रणव मुखर्जी भी देखना चाहते थे |
Source
उन्होंने अनुरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित इस फिल्म को देखने के लिए दोनों कलाकारों को ( महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ) नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन आमंत्रित किया | दोनों ने माननीय प्रणव मुखर्जी के साथ फिल्म देखी | आपको पता हो, अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर इसकी जानकारी दी थी | इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली तापसी पन्नू ने भी ट्विटर के जरिये ये खबर अपने प्रशंसको के साथ सांझा की| अभिनेत्री ने ये ट्वीट किया ” अंदाज़ा लगाइये कि माननीय राष्ट्रपति के साथ आज किसकी योजना फिल्म देखने और रात्रिभोज करने की है” |
Source
महिलाओ की स्वतंत्रता पर आधारित फिल्म ‘पिंक’ में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू के साथ कीर्ति, अंगद बेदी, एंड्रिया तारियांग और पीयूष मिश्रा भी अहम् भूमिकाओं में है | महानायक अमिताभ बच्चन इस फिल्म को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ देखना, अपनी खुशकिस्मती मानते है | महिलाओ की सुरक्षा और उनकी आज़ादी को दर्शाने वाली इस फिल्म ने करोडो दिलो को अपना बना लिया है |