सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3 ‘ सीक्वल नहीं प्रीक्वल होगी |

Share with Friends!!

सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3 ‘ सीक्वल नहीं प्रीक्वल होगी | साल 2012 में आई फिल्म दबंग 2 को अरबाज़ खान ने डायरेक्ट किया था |  जबकि ‘ दबंग 3 ‘को अरबाज़ डायरेक्ट नहीं करेंगे | इस बार वो फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे और उसमे मक्खन चंद पाण्डे का किरदार निभाएंगे |  सलमान के फैंस ये सुनकर खुश होंगे कि इस फिल्म की कहानी का खुलासा खुद सलमान खान ने किया है |

Source

सूत्रों के मुताबिक ‘ दबंग 3 ‘ दबंग सीरीज़ का सीक्वल ना होकर प्रीक्वल होगी | यह चुलबुल पाण्डे के रॉबिनहुड पाण्डे बनने की कहानी कहेगी | हालांकि सलमान ने ये भी कहा कि ” फिल्म में थोड़ा ट्विस्ट भी होगा | फिल्म की कहानी वर्तमान से शुरू होकर भूतकाल तक जायेगी | और घूमती हुई वापिस वर्तमान में आ जायेगी यानि कहानी में फ्लैशबैक दिखाया जाएगा |

Source

” सलमान ये समझाना चाहते है कि ‘दबंग’ और ‘दबंग 2 ‘ से पहले चुलबुल पाण्डे की ज़िंदगी में क्या कुछ हुआ था और कैसे वो अक्खड़ रॉबिनहुड पाण्डे बना | फिल्म की कहानी का शेष हिस्सा आज के चुलबुल के ऊपर होगा |  बता दे, ‘दबंग’ को निर्देशक अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने डाइरेक्ट किया था | इसके दूसरे भाग को सलमान के भाई अरबाज़  ने डाइरेक्ट किया था |

loading...