साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार रजनीकांत की माँ की उम्र सिर्फ 12 साल

Share with Friends!!

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार रजनीकांत की माँ की उम्र सिर्फ 12  साल | करोडो दिलो की धड़कन, बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मात्र 12 की उम्र में ही माँ बन गई | इस हीरोइन को लेडी अमिताभ बच्चन की उपाधि दी गई |

Source

अपने करियर की शुरुआत सिर्फ चार साल में ही कर ली | इस खबर से आपको बता दे कि साउथ के सुपर स्टार रजनी कान्त क़ी एक तामिल फिल्म ‘मुंदरू मुदिचू ‘ सुपरहिट फिल्म थी | इस फिल्म में खूबसूरत अदाकारा श्री देवी ने 12 साल की उम्र में रजनीकांत की माँ का किरदार निभाया था | मात्र 12 साल क़ी उम्र में, उस समय के सुपरस्टार रजनीकांत क़ी माँ के रोल के लिए श्री देवी बहुत उत्साहित थी | फिल्म ने अच्छा बिज़नस किया लेकिन सबको लगा कि हर बार क़ी तरह रजनी कान्त क़ी वजह से ये फिल्म हिट हुई है, किन्तु सूत्रों क़ी माने तो इस फिल्म में श्री देवी अपने रोल को लेकर रातो रात करोडो के दिलो में समा गई |

Source

इतना ही नहीं, इसके बाद आई फिल्म ‘धर्मयुद्ध’ में श्री देवी ने रजनीकांत की प्रेमिका का किरदार भी बखूबी निभाया | और अपनी शादी के 15 साल बाद श्री देवी ने गौरी शिंदे की फिल्म ‘इंगलिश विंगलिश’ से बड़े परदे पर धमाकेदार वापसी की थी | इस फिल्म में उसने एक पत्नी और माँ का रोल निभाया था, जो अपने परिवार को खुश करने के लिए इंगलिश सीखने की कोशिश करती है |

loading...