सागर से गहरा प्यार, फिर भी अधूरा | बॉलीवुड के बहुत सुपरस्टार्स ऐसे है, जो अपने प्यार को पा ना सके | बॉलीवुड सितारों की निजी ज़िन्दगी भी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं होती | हिंदी सिनेमा में कई मशहूर एक्टर रहे है, जिनके प्यार के किस्से आज भी मशहूर है | राज कुमार से लेकर अक्षय कुमार तक. ये सितारे ऐसे है, जो अपने प्यार से कभी शादी नहीं कर पाए |
Source
सबसे पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना के चाहने वालो की कमी नहीं थी| फिर भी डिंपल कपाडिया से शादी के पहले उनका नाम अंजू महेन्द्रू के साथ जोड़ा जाता था | परंतु छोटी छोटी बातो को लेकर लड़ाई के चलते इनका प्यार शादी तक नहीं पहुँच पाया | फिर हिंदी जगत के शोमैन राजकपूर और नरगिस ने एक साथ 16 फिल्मे की, और उन दोनों की केमिस्ट्री भी जनता अच्छे से जानने लगी थी | दोनों में प्यार हुआ लेकिन राजकपूर शादीशुदा होने के कारण वो इस प्यार को कोई नाम ना दे पाए |
Source
इसके बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के प्यार के चर्चे चारो और फैले हुए थे, परंतु माधुरी के पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे, क्योंकि संजय शादीशुदा थे, आखिर संजय टाडा केस में फ़स गए और माधुरी उनसे दूर चली गयी | आपको ये भी पता हो कि दिलीप कुमार और मधुबाला भी एक दूसरे को बहुत चाहते थे, एक बार दिलीप ने मधुबाला के पिताजी की बहुत बेइज्जती कर दी थी | मधुबाला ने अपने पिता से माफ़ी मांगने को कहा, परंतु दिलीप नहीं माने और दोनों का ब्रेक अप हो गया |