सीरियल ‘ये है मोहब्बते’ की श्रुति को लोग मिस करेंगे | शो में इशिता की बड़ी बहन वंदिता बाला चंद्रन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रुति बापना जल्द ही शो को छोड़ने जा रही है | तीन साल तक दर्शको के दिलो में धड़कने वाली श्रुति अब कुछ नया करने की सोच रही है |
Source
उनका मानना है कि वो एक एक्टर है और एक्टर होने के नाते उन्हें एक समय के बाद कुछ अलग करने की कोशिश करते रहना चाहिए | स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल ‘ये है मिहब्बते’ दर्शको का पसंदीदा शो है | इस सीरियल की कहानी और किरदार दोनों ही दर्शको को बांधे रहते है | सीरियल का ‘मद्रासी’ और ‘पंजाबी’ तड़का भी जनता को खूब पसंद आता है | रमन- इशिता की जोड़ी को तो दर्शको का प्यार मिला ही है, साथ में पूरी स्टार कास्ट ने भी सबका दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है |
Source
अब इतने पॉपुलर शो से श्रुति का जाना शायद श्रुति के फैंस को पसंद ना आये | हम आपको बता देते है कि अब श्रुति का रोल खत्म करने के लिए डायरेक्टर को उनके एक्सीडेंट का ट्रैक दिखाना पड़ेगा | सीरियल में श्रुति उर्फ़ वंदिता का एक्सीडेंट रमन की कार से होगा और इशिता इस एक्सीडेंट की विटनेस होगी |