सुपर स्टार सलमान खान इस वजह से अपनी फिल्म का प्रमोशन नहीं करना चाहते | पिछले कुछ सालों से ये देखा गया है कि फिल्म का हिट होना तो बाद की बात है, रिलीज़ होने से पहले प्रमोशन को लेकर काफी सोच समझ कर काम किया जाने लगा है | कोई भी निर्माता या फिल्म से जुड़ा स्टार रिस्क नहीं लेना चाहता |
Source
सभी अपनी मेहनत का पूरा परिणाम लेना चाहते है |आप तो जानते है, एसएस राजामौली की ‘बाहुबली’ कमाल की हिट हुई थी, और ‘बाहुबली २’ अप्रैल में रिलीज़ होने जा रही है| इस फिल्म का इंतज़ार इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया भर के फैंस को है | अब सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की प्लानिंग कुछ ऐसी की है कि वो अपनी फिल्म का प्रचार बाहुबली रिलीज़ हो जाने के बाद करेंगे | शायद वो समझ गए है कि बाहुबली रिलीज़ होने से पहले अपनी फिल्म का प्रमोशन बहुत ज्यादा असरदार नहीं रहेगा, और बाहुबली के लिए उन्होंने मैदान खाली छोड़ दिया है |
Source
बता दे कि सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ 23 जून को रिलीज़ हो रही है, और 26 जून को ईद है | यानि सलमान खान को ट्यूबलाइट रिलीज़ होते ही लगातार 5 दिन ऐसे मिलने वाले है, जब छुट्टी होगी | गौरमतलब है कि ट्यूबलाइट रिलीज़ भर होने की देरी है बाकी काम फिल्म खुद कर लेगी | उससे पहले फिल्म प्रमोशन को लेकर सलमान खान सजग दिख ही रहे है |