2016 में Shahrukh Khan की दो फिल्मों का Fans कर रहे हैं बेसब्री से इंतज़ार

Share with Friends!!

Yesssssss  |  शाहरुख़ खान के फैंस को और क्या चाहिए जब इसी साल वो दो बार शाहरुख़  खान को देख सकेंगे | बता दे, 25 नवम्बर को रिलीज़ होने वाली शाहरुख़  खान और आलिया भट्ट  की फिल्म ‘डिअर ज़िन्दगी’ के साथ साथ शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर भी जोड़ा जा रहा है | यानि आखिरकार साल 2016  में हमें फिल्म रईस की झलक भी देखने को मिल जायेगी | बता दे फिल्म ‘रईस’ 26  जनवरी को रिलीज़ हो रही है | अगर ‘ डिअर ज़िन्दगी ‘ की बात करे, इसमें कोई शक नहीं कि फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित है |

Source

मुख्य किरदार में दिखने वाली आलिया भट्ट  का फर्स्ट लुक पहले ही धमाल  मचा चुका है, अब इंतज़ार है फिल्म का | डिअर ज़िन्दगी कहानी है एक लड़की की, जो फिल्ममेकर बनना चाहती है | और शाहरुख़ खान एक थेरेपिस्ट के रोल में दिखेंगे | इस फिल्म के लिए कई लोगो ने सवाल भी किया था कि शाहरुख़ खान 50 साल के हो गए है, जबकि आलिया 22 साल की है, तो ये जोड़ी कैसे जमेगी ? जिस पर गौरी शिंदे ने साफ साफ कहा था कि ये काफी अलग तरह की कहानी है, न कि रोमांटिक लव एंगल | खैर आपको बता दे कि ये फिल्म 25 नवम्बर को रिलीज़ होने जा रही है |

Featured Image Source

loading...