Akshay Kumar किस एक्ट्रेस के साथ आज भी काम करने से कतराते हैं आईये देखते हैं

Share with Friends!!

सलमान  खान का कहना है, मैंने जो कमिटमेंट कर दी,सो कर दी,उसके बाद मैं अपने आप की भी नहीं सुनता | पर ये तो किसी फिल्म का डायलॉग है |  अगर हकीकत की  बात करें तो सुपर स्टार अक्षय कुमार एक बार जो ठान लेते है, उस पर कायम रहते है | एक हीरोइन के साथ उन्होंने काम न करने की कसम खाई थी, उस कसम पर अभी तक कायम है | आमतौर पर अक्षय, हीरोइन के मामले में कभी दखल नहीं देते, वो हीरोइन का चयन निर्देशक पर छोड़ देते है | अलबत्ता ये जानने में दिलचस्पी जरूर लेते है कि कौन उनकी हीरोइन है | अब  अक्षय की आने वाली एक फिल्म की बात करें ,जो दक्षिण भारतीय फिल्म का हिंदी रीमेक होगी |

इस फिल्म में काम करने वाली हीरोइन का नाम जब उनको पता चला तो वो नाराज़ होकर निर्देशक से बोले ‘या तो उसे ले लो या मुझे ले लो इस फिल्म में ‘| हम आपको बता देते है, इस फिल्म की हीरोइन कोई और नहीं,जानी मानी हस्ती प्रियंका चोपड़ा को चुना गया था | इससे पहले भी ये जोड़ी ऐतराज़, अंदाज़, वक्त, मुझसे शादी करोगे जैसी फिल्मो में एकसाथ आ चुकी  है, फिर अब क्यू अक्षय ने कसम खा ली ? हुआ यूँ कि एक साथ काम करते करते दोनों की नज़दीकियों के चर्चे ट्विंकल तक भी पहुँच गए | उसके बाद ट्विंकल ने उन्हें एक साथ काम करने के लिए मना कर दिया | और अक्षय ने इस बात को मान भी लिया, और अभी तक इस बात पर कायम है |

loading...