जैसे सलमान खान जनता की पसंद के पहले पायदान पर खड़े है ! वैसे ही अक्षय कुमार भी पहले पायदान पर खड़े रहने के लिए कुछ ऐसा ही कर रहे है! हर एक्टर की अपनी कोई खासियत होती है ! जैसे शाहरुख़ खान का हर फिल्म में राहुल या राज बनना,सलमान का प्रेम बनना, ऋतिक का डांस करना,और शहीद का एक्सपैरिमेंट करना आदि आदि! परंतु अक्षय कुमार इन सब से हटकर वर्दी पर ज़ोर देते है!
Source
शायद बीस बार उन्होंने , डिफेन्स के तीनो स्तंभ एयरफोर्स , आर्मी और नेवी की वर्दी में लीड रोल किया है! ये अपने आप में कम नहीं है, इस तरह तो उन्होंने एक अलग तरीके से रिकॉर्ड ब्रेक किया है! और उनकी अभी चल चल रही फिल्म रुस्तम की बात करे तो वो भी अच्छा बिज़नेस कर रही है! इससे पहले अक्षय कुमार ने जनवरी में एयरलिफ्ट और फिर जून में हाउसफुल थ्री करके भी सफलता को सामने से ही देखा था! परंतु अभी रुस्तम करके तो लगता है कि उन्होंने अजय देवगन को भी पीछे छोड़ दिया है! अभी तक तो अजय और अक्षय दोनों साथ साथ चल रहे थे ,पर रेस में शायद थोड़ा आगे निकालकर अक्षय ने बाज़ी मार ली है!
Featured Image Source