जनता के इंतज़ार को ख़तम करते हुए बिग बॉस 10 का आगाज़ अब हो चुका है | इस बार शो की ये खासियत है, इसमें आम लोगो को भी शामिल किया गया है| बिग बॉस को होस्ट करने वाले सलमान खान का इंतज़ार तो सभी करते ही है, जिनकी वजह से शो पापुलर होता है | परंतु इस बार एक कंटेस्टेन्ट ऐसा भी है, जिसके आने से लोगो की उत्सुकता और भी बढ़ गयी है, इस शो को देखने के लिए | वो है गुडगाँव की रहने वाली आकांक्षा शर्मा | जी हां ये आकांक्षा शर्मा क्रिकेटर युवराज सिंह की भाभी है | आकांक्षा की शादी 2014 में युवराज के भाई जोरावर सिंह से हुई थी |
Source
लेकिन ये शादी मुश्किल से चार महीने भी नहीं टिक पायी | बिग बॉस में सलमान के सामने अपना दुःख बयां करते हुए वो काफी इमोशनल दिखी | उन्होंने बताया कि शादी के बाद उनके हालात इतने बदतर थे कि उन्हें जीने से कही बेहतर मरना अच्छा लगता था | क्योकि जोरावर में कही भी कोई लाइफ पार्टनर या एक दोस्त जैसा कुछ भी नहीं था | उन्होंने ये भी बताया कि अपनी सास के बुरे एट्टीट्यूड से वो इतनी परेशान थी कि उन्होंने घर छोड़ने का फैसला ले लिया | परंतु अब उस घर से कुछ भी ना चाहते हुए वो सिर्फ इतना चाहती है कि उनको जल्द से जल्द तलाक मिल जाए | साफ लब्जो में उन्होंने ये कहा कि मुझे उस घर से तलाक के बदले एक रुपया भी नहीं चाहिए |