Bigg Boss 10 में इस ख़ास मेहमान ने बड़ाई लोगों की उत्सुकता

Share with Friends!!

जनता के इंतज़ार को ख़तम करते हुए बिग बॉस 10  का आगाज़ अब हो चुका है | इस बार शो की ये खासियत है, इसमें आम लोगो को भी शामिल किया गया है| बिग बॉस को होस्ट करने वाले सलमान खान का इंतज़ार तो सभी करते ही है, जिनकी वजह से शो पापुलर होता है | परंतु इस बार एक कंटेस्टेन्ट ऐसा भी है, जिसके आने से लोगो की उत्सुकता और भी बढ़ गयी है, इस शो को देखने के लिए | वो है गुडगाँव की रहने वाली आकांक्षा शर्मा | जी हां ये आकांक्षा शर्मा क्रिकेटर युवराज सिंह की भाभी है | आकांक्षा की शादी 2014 में युवराज के भाई जोरावर सिंह से हुई थी |

Source

लेकिन ये शादी मुश्किल से चार महीने भी नहीं टिक पायी |  बिग बॉस में सलमान के सामने अपना दुःख बयां करते हुए वो काफी इमोशनल दिखी |  उन्होंने बताया कि शादी के बाद उनके हालात इतने बदतर थे कि उन्हें जीने से कही बेहतर मरना  अच्छा लगता था | क्योकि जोरावर में कही भी कोई लाइफ पार्टनर या एक दोस्त जैसा कुछ भी नहीं था | उन्होंने ये भी बताया कि अपनी सास के बुरे एट्टीट्यूड से वो इतनी परेशान थी कि उन्होंने घर छोड़ने का फैसला ले लिया | परंतु अब उस घर से कुछ भी ना चाहते हुए वो सिर्फ इतना चाहती है कि उनको जल्द से जल्द तलाक मिल जाए | साफ लब्जो में उन्होंने ये कहा कि मुझे उस घर से तलाक के बदले एक रुपया भी नहीं चाहिए |

loading...