Bigg Boss 10 सीज़न ख़त्म होते ही Salman Khan ने अपना वज़न 18 किलो घटा दिया

Prev Article

Share with Friends!!

बिग  बॉस 10 सीज़न ख़त्म होते ही सलमान खान  ने अपना वज़न 18 किलो घटा दिया | दबंग भाईजान वैसे तो अक्सर खबरों में बने रहते है लेकिन इस बार एकसाथ इतना वज़न कम करके, सबके लिए अच्छी खबर बन कर लौटे है | फिल्म में  दबंग एक्टर का नाम होने से  ही फिल्मो की ताबड़तोड़ कमाई होती है |

Source

पिछली फिल्म ‘सुल्तान’ ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए थे | हमेशा बड़े पर्दे पर गठीला बदन और सिक्स पैक एब्स दिखाने वाले सलमान को इस फिल्म के लिए काफी वज़न बढ़ाना पड़ा था, और सलमान के दीवानो को ये रूप भाया भी था | इसके बाद अगली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के लिए उन्हें अपने वज़न से कोई छेड़छाड़ नहीं करनी पड़ी | सुल्तान के बड़े हुए वज़न से ही फिल्म ट्यूबलाइट बन कर तैयार हो गई | किन्तु अब आने वाली फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ में परफेक्ट बॉडी पाने के लिए 18 किलो वज़न कम करके, खुद को अलग दिखाने की कोशिश की है |

Source

इस लुक में वो काफी बदले से नज़र आ रहे है | इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ मुख़्य भूमिका का किरदार निभाती नज़र आएँगी | इससे पहले भी  डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ में इस जोड़ी को जनता सराह चुकी है | उम्मीद है; वज़न कम करने के साथ सलमान खान और कैटरीना की केमिस्ट्री फिर से नया जलवा दिखाएगी |

 
 
 
 
Prev Article
loading...