Bollywood के ‘Rustom’ की अनसुनी बातें!!

Share with Friends!!

बॉलीवुड के ‘रुस्तम’ की अनसुनी बातें | बॉलीवुड के रुस्तम यानि अक्षय कुमार के बारे में आप तो जानते है कि साल 2016 में उन्होंने एक के पीछे एक सुपर हिट फिल्मे देकर कहीँ ना कहीँ खान्स को भी पीछे छोड़ दिया है | अक्षय शायद उस कछुए की तरह है, जो धीरे धीरे चलकर सबसे आगे निकल जाता है |

Source

आज अक्षय ना केवल बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए है बल्कि वो सबको पछाड़ भी रहे है | पर क्या आप जानते है कि अक्षय बॉलीवुड में आने से पहले, बैंकॉक के रेस्टोरंट में बतौर एक वेटर का काम भी कर चुके है | साल 1994 में अक्षय की कुल 12 फिल्मे रिलीज़ हुई थी | और बॉलीवुड में सबसे बड़ी फिल्म सीरीज़ सिर्फ अक्षय कुमार के नाम है | वो अब तक ‘खिलाड़ी’ सीरीज़ की 8 फिल्मो में काम कर चुके है | अक्षय कुमार को ‘अजनबी’ के लिए फ़िल्मफ़ेअर बेस्ट विलन का अवार्ड और फिल्म ‘गरम मसाला’ के लिए बेस्ट कॉमेडी एक्टर का अवार्ड मिल चुका है |

Source

परंतु आज तक उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड कभी नहीं मिला |  खिलाड़ी कुमार बॉलीवुड के सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाले एक्टर है |  आज सफलता के पहले पायदान पर जो अक्षय खड़े है, उनके बारे में एक बात सबको पता नहीं होगी कि 1992 में आई आमिर खान की फिल्म ‘ जो जीता वही सिकंदर ‘ में दीपक तिजोरी वाले रोल के लिए अक्षय ने भी ऑडिशन दिया था, लेकिन वो रिजेक्ट हो गए थे | वही अक्षय आज उचाईयो को छू रहे है |

 
loading...