Dhoom 4 का हीरो कौन होगा??

Share with Friends!!

धूम 4 का हीरो कौन होगा ?  धूम सीरीज़ की सफलता के बाद , सभी को अब इंतज़ार है ‘ धूम 4 ‘ फिल्म के रिलीज़ होने की | परंतु बॉलीवुड में कब क्या हो जाए  किसी को खबर नहीं होती | और जब तक न्यूज़ जनता तक पहुंचे, तब तक सब कुछ बदल चुका होता है | ऐसा ही कुछ यशराज की धूम सीरीज़ की चौथी फिल्म के साथ हो रहा है |

Source

सुना जा रहा था कि धूम 4 में सलमान खान मुख्य भूमिका निभाने वाले थे | लेकिन अब खबर है कि सलमान नकारात्मक रोल करने के लिए तैयार नहीं हो रहे है | इस वजह से फिल्मकार को पूरी कास्ट बदलनी पड़ रही है | अगर हम सूत्रों की माने तो यशराज बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख़ नज़र आ सकते है | ये बदलाव सिर्फ यही तक नहीं है | इस फिल्म की पिछली तीनो फिल्मो में शामिल रहे अभिषेक बच्चन की जगह अब रणवीर सिंह इसका हिस्सा बन सकते है |

Source

शाहरुख़ खान इससे पहले भी कई फिल्मो में नेगेटिव रोल कर चुके है | फिल्म ‘डॉन’, ‘बाज़ीगर’ और ‘डर’ जैसी फिल्मो में उनकी अदाकारी जनता पसंद कर चुकी है | बॉलीवुड के किंग खान अगर शाहरुख़ है तो रणवीर सिंह भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने में किसी से कम नहीं है |  जनता को बड़े परदे पर पहली बार शाहरुख़ खान और रणवीर सिंह को एक साथ देखने का मौका मिल सकता है | परंतु उसके लिए थोड़ा सा इंतज़ार करना पडेगा |

 
loading...