Golmaal 4 में Kareena Kapoor दिखाई देंगीं सिर्फ एक स्पेशल सांग में

Share with Friends!!

करीना कपूर गोलमाल ४ में एक स्पेशल सांग में दिखाई देंगी! जुलाई में जब सैफ अली खान से पूछा गया की क्या करीना कपूर गर्भवती है ? तो वो धीरे से हां बोलते हुए आगे निकल गए! गौरमतलब है कि अगर वो गर्भवती है तो गोलमाल वनऔर गोलमाल टू की तरह अगले साल आने वाली फिल्म “गोलमाल अगेन” में काम नहीं कर सकेंगी ! इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी का भी यही कहना है कि करीना कपूर अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही है,तो इस फिल्म में अगर वो काम नहीं कर सकती तो वो एक स्पेशल सांग में जरूर दिखाई देंगी!

Source

बहरहाल ये “गोलमाल अगेन ” अगले साल दिवाली पे रिलीज़ होगी! परंतु इस फिल्म को टक्कर देने के लिए अमिताभ बच्चन की आँखे २ भी अगले साल दिवाली पर ही रिलीज़ हो रही है! दोनों में फिर से कांटे की टक्कर होगी! जैसे इन दिनों दो बड़े सुपर स्टार अक्षय कुमार की रुस्तम और ऋतिक रोशन की मोहनजो दड़ो फिल्म एक साथ रिलीज़ हुई, इनमे से एक यानि अक्षय कुमार बहुत आगे निकल गए रितिक रोशन से! तो अगले साल दो बड़ी फिल्मो के एक साथ रिलीज़ होने से क्या होता है, उसके लिए हम सिर्फ इंतज़ार कर सकते है!

Featured Image Source

loading...