कैटरीना कैफ किसी और के साथ ! बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक करण जौहर का शो ‘ कॉफी विद करण ‘ खूब सुर्खिया बटोर रहा है | करण अपने इस शो में सेलेब्रिटी के साथ बहुत मस्ती करते है | मस्ती मस्ती में करण सामने वाले से उनके दिल का हाल भी उगलवा लेते है |
Source
कुछ समय बाद इस शो में कैटरीना कैफ भी आने वाली है, परंतु सलमान खान के साथ नहीं, कैटरीना इस शो में ऋतिक रोशन के साथ शिरकत करेंगी | चर्चा थी कि इस शो में कैटरीना सलमान के साथ आएँगी, परंतु अब खबर है कि कैटरीना ऋतिक के साथ इस शो में नज़र आएँगी | कॉफी की चुस्की के साथ ऋतिक कैटरीना के बहुत से राज़ भी खोलने वाले है | वैसे भी दोनों स्टार्स की पर्सनल लाइफ में कहने सुनने को बहुत कुछ है | हालाँकि कैटरीना ने पहले ही ये शर्त रख दी है कि उनसे रणवीर के बारे में कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा | दोनों स्टार्स फिल्म बैंग बैंग और ‘ जिंदगी न मिलेगी दोबारा ‘ में साथ काम कर चुके है |
Source
सूत्रों के अनुसार करण के इस शो में खान ब्रदर्स शिरकत करते नज़र आ सकते है | लेकिन ये तीन खान सलमान,शाहरुख़ और आमिरखान नहीं बल्कि सलमान और उसके भाई सोहेल और अरबाज़ होंगे | चर्चा तो ये भी है कि तीनो खान भाई साल 1977 में प्रदर्शित ‘ अमर, अकबर, एंथनी ‘ के रीमेक में भी नज़र आ सकते है | मनमोहन देसाई निर्देशित ‘अमर, अकबर, एंथनी में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर ने तीन भाइयो की भूमिका निभाई थी |