Pink फिल्म का प्रॉफिट अब तक 109%

Share with Friends!!

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की हालिया रिलीज़ फिल्म पिंक पहले हफ्ते में ही जनमानस पर गहरी छाप छोड़ रही है | जी हां, फिल्म ने बहुत बढ़िया कमाई कर ली है | उसी के साथ फिल्म का प्रॉफिट पहुँच गया है 109% और पिंक के इस प्रॉफिट ने टाइगर श्रॉफ की बागी फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है | अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के अवसर को एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने जीवन भर याद रखने वाला अनुभव बताया है| 

Source

वही अमिताभ के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि उन्हें आज भी कोई किरदार चुनोतीपूर्ण लग सकता है| लेकिन महानायक का कहना है, आज भी उनके अंदर का अभिनेता, कोई भी शॉट देने से पहले उसी तरह बेचैन हो जाता है, जैसे चार दशक पहले होता था | इस फिल्म में अमिताभ एक वकील का रोल निभा रहे है | उनका कहना है,कि विदेशो में लोग भारत को बलात्कारों की भूमि कहते है तो उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है | परंतु अगर भारतीय मिलकर काम करे तो देश का नाम ऊँचा हो सकता है | अंत में, पिंक की जितनी तारीफ की जाए कम है | आप भी जाइये और फिल्म का आनंद लीजिये |

Featured Image Source

loading...