‘Raees’ Shahrukh Khan की हीरोइन क्या ये भी कर सकती है?

Share with Friends!!

‘रईस ‘ शाहरुख़ की हीरोइन क्या ये भी कर सकती है ? बॉक्स ऑफिस पर तेज़ रफ़्तार से दौड़ रही ‘रईस’ फिल्म में शाहरुख़ खान की लेडी लव का किरदार पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने निभाया है | बॉलीवुड  के सुपरस्टार शाहरुख़ खान की ‘रईस’ ने शुरुआती दिनों में ही 100 करोड़  रूपये का कलेक्शन कर लिया है |

Source

साथ ही मज़ेदार बात ये है कि इस फिल्म की प्रमोशन में कही भी शाहरुख़ के साथ माहिरा खान को नहीं देखा गया | वजह है, पाकिस्तानी एक्ट्रेस का बॉलीवुड में काम करना | जो भी हो, फिल्म ने तो अपनी कमाई कर ली है | और आज माहिरा की गिनती सबसे पापुलर और हाईएस्ट पेड पाकिस्तानी एक्ट्रेसिस में की जाती है | बता दे कि माहिरा खान ने  कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी में इंग्लिश लिट्रेचर के लिए एनरोल किया, लेकिन एक साल बाद ही एक्ट्रेस बनने के लिए पढाई छोड़ दी |

Source

अगर इसी पॉपुलर हीरोइन की पहले की ज़िन्दगी पर नज़र डाले, तो शायद  आप विश्वास नहीं करेंगे कि क्या उन्होंने ऐसा भी किया है | इस बात से पर्दा उठाते हुए आपको बता दे कि माहिरा खान ने यूएस में पढाई के दौरान {राईट ऐड} नामक दुकान पर काम किया और वहाँ कैशियर से लेकर, झाड़ू पोछा लगाने तक का काम किया है | वही आज पाकिस्तानी हीरोइन पाकिस्तान के साथ साथ भारत में भी जनता के दिलो में अपनी जगह बना रही है |

loading...