सलमान का तूफानी सफर ख़त्म | चार साल से तूफानी ऐड करने के बाद अब सलमान का सफर रुक गया है | दरअसल कोल्ड ड्रिंक ब्रांड के एम्बेसेडर रह चुके सलमान खान का कॉन्ट्रैक्ट कंपनी से ख़त्म होने जा रहा है | खबर है, ये कॉन्ट्रैक्ट अब रणवीर सिंह को मिलने जा रहा है, जो काफी समय से सलमान के हाथ था | रणवीर इस समय तेज़ी से उभर रहे सुपरस्टार है | मोबाइल, कपडे और चाइनीज़ मसाले से लेकर एक दर्जन ब्रांड उनके नाम है | इन सब के साथ अब इतना बड़ा ब्रांड भी उनके नाम होने जा रहा है | अब ये सोचने की जरुरत नहीं है कि अगर रणवीर ने सलमान के जूते में पैर डाला है तो इसके लिए उन्हें उम्मीद से ज्यादा रकम मिलने वाली है |
Source
सलमान के हाथो से गयी ये करोडो की डील, इसकी वजह है सलमान का बिग बॉस 10 में होना | मामला कुछ ऐसा है, सलमान और कोल्ड ड्रिंक का कॉन्ट्रैक्ट पिछले महीने ही ख़त्म हुआ है | लेकिन कंपनी इस बार इसे रिन्यू नहीं करना चाहती | सलमान जिस बिग बॉस कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े है, उसे एप्पी फ़िज़ स्पांसर करते है | यानि कोल्ड ड्रिंक का कॉम्पिटिशन भी उसी से है | कंपनी ने खुद इस बात को सबके सामने रक्खा है | बहरहाल अब कंपनी ने सलमान की जगह पर रणवीर को ले लिया है | कोल्ड ड्रिंक की ऐड के प्रदर्शित होने के बाद ही पता चलेगा कि रणवीर कितना तूफान लाते है |