Salman Khan की दबंगई अब कम होती जा रही है!!

Share with Friends!!

सलमान खान की दबंगई अब कम होती जा रही है | दुनिया जानती है की अभिनेता सलमान खान अपनी शर्तो पर फिल्मे करते है | वो जिस भी डायरेक्टर के साथ काम करते है, उससे अपनी शर्ते मनवा लेते है |

Source

‘ सुल्तान ‘ फिल्म करने के बाद लगने लगा था कि सलमान की दबंगई कोई छीन नहीं सकता परंतु सभी जानते होंगे कि निर्देशक कबीर खान की फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग के दौरान सलमान खान के साथ अनबन हो गयी थी | अब तो ये भी सुनने में आ रहा है कि कबीर खान ‘ ट्यूबलाइट ‘ के बाद सलमान के साथ कोई काम करना नहीं चाहते | वहीँ अब कबीर खान का मन क्रिकेट को लेकर फिल्म बनाने का है, लेकिन वो इस बार सलमान को ना लेकर रणवीर सिंह को लेने वाले है | ये फिल्म भारत के 1983  में क्रिकेट विश्वकप को जीतने पर आधारित होगी |

Source

कबीर भारत देश को मिले इस सम्मान पर फिल्म बना कर, बड़े परदे पर लाना चाहते है | सलमान के साथ अनबन, शायद यही वजह है कि कबीर ने सलमान की जगह रणवीर को चुना | अभी तो रणवीर अपनी आने वाली फिल्म पद्मावती की शूटिंग में व्यस्त है, परंतु शूटिंग ख़त्म होते ही, कबीर खान की फिल्म में काम करना शुरू कर सकते है | अभी तक कबीर की पसंद सलमान ही रहते थे किन्तु अब ये पहली फिल्म होगी जहाँ उन्होंने रणवीर सिंह को प्राथमिकता दी है | ठीक भी है सोच बदलने से बहुत कुछ बदलेगा |

loading...