Sanjay Dutt की पत्नी बनेंगी Diya Mirza

Next Article

Share with Friends!!

संजय दत्त की पत्नी बनेंगी दीया मिर्ज़ा | संजय दत्त की जीवनी पर बायोपिक बनाने वाले निर्माता राजकुमार हीरानी इस फिल्म के किरदारों का सोच समझकर चयन कर रहे है | इसमें रणबीर कपूर को संजय दत्त का किरदार निभाते देखा जाएगा |

Source

और जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है, तभी से मान्यता के रोल के लिए कई हीरोइनों के नाम पर विचार हो रहा था | फिल्म में सोनम कपूर संजय दत्त की  गर्लफ्रेंड के किरदार में दिखेंगी | रणबीर तो जैसे संजय के रोल में खो से गए है, उन्होंने भोपाल जेल में रहकर कुछ दिन गुजारे है, तांकी वो संजय के रोल को अच्छी तरह से ज़ी पाए | वो इस बायोपिक के लिए संजय दत्त की तरह अपना लुक और बॉडी लैंग्वेज पर भी पूरा ध्यान दे रहे है | वही अनुष्का शर्मा जर्नलिस्ट की भूमिका में नज़र आएँगी |

Source

इस फिल्म में संजय दत्त की पत्नी का किरदार कौन निभाएगा, ये हम आपको बताते है | हीरानी की फिल्म में दीया मिर्ज़ा संजय की पत्नी मान्यता का रोल निभाती नज़र आएँगी | दिया मिर्ज़ा मुस्लिम होते हुए भी ये रोल निभाना चाहती है, उनका कहना है कि किसी के जन्म दिन पर गाया जाने वाला गीत ‘हैप्पी बर्थडे’ को पूरी दुनिया में विभिन्न धर्म और संस्कृति के लोगो द्वारा एक ही भावना के साथ गाया जाता है |

 
 
 
 
Next Article
loading...