Sanjay Dutt की Bollywood बॉयोपिक!!

Share with Friends!!

संजय दत्त की बॉयोपिक | बॉलीवुड के एक्टर संजय दत्त की ज़िन्दगी पर बनने वाली फिल्म की चर्चाएं काफी समय से चल रही है | परंतु अब ये इंतज़ार ख़त्म करते हुए, निर्माता राज कुमार हीरानी ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है | गौरमतलब है, राज कुमार हीरानी और संजय दत्त लंबे समय से मित्र रहें है |

Source

और दोनों ने ‘ मुन्ना भाई एमबीबीएस ‘ ‘ लगे रहो मुन्ना भाई ‘ और  ‘ पीके ‘ जैसी फिल्मो में साथ काम किया है | हीरानी काफी समय से इस फिल्म पर नज़र रखे हुए थे | अब उन्होंने बताया कि संजय दत्त की बॉयोपिक का पहला शॉट ले लिया गया है, वहीँ फिल्म की टीम भी काफी उत्साहित है | आने वाली बॉयोपिक में संजय की भूमिका में अभिनेता रणबीर कपूर दिखाई देंगे | अभी हाल ही में वो करण जौहर की फिल्म ‘ ए दिल है मुश्किल ‘ में लीड रोल निभा चुके है |

Source

बॉयोपिक में कथित तौर पर विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर नज़र आएँगी | इसके साथ एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस और फ़िल्ममेकर दीया मिर्ज़ा भी संजय दत्त की बॉयोपिक में काम करेंगी | उन्होंने ट्विटर पर कहा कि वह इस फिल्म से जुड़कर बहुत खुश है | और फिल्म के निर्देशक राज कुमार हीरानी ने भी कहा कि संजय दत्त की फिल्म का पहला शॉट लिया गया | मज़ाकिया दृश्य | फिल्म की टीम के बीच उत्साह |

 
loading...