फिल्म हम आपके है कौन, मैंने प्यार किया, प्रेम रतन धन पायो,और उसके बाद विवाह जैसी फिल्मो का निर्देशन कर चुके सूरज बड़जात्या जल्द ही एक टेलीविज़न शो डायरेक्ट करने जा रहे है | ये शायद उनके लिए अच्छी खबर है, जो इन फिल्मो को देख चुके है | ये तो सभी जानते होंगे कि सूरज बड़जात्या हमेशा फॅमिली ड्रामा फिल्मे बनाते है | और फिल्मो की सफलता को देखते हुए उन्होंने पहले भी एक टेलीविज़न शो का निर्देशन किया था, जिसका नाम था ‘ यहाँ मैं घर घर खेली ‘ |
Source
इन दिनों कलर्स चैनल वाले सूरज से बातचीत में जुटे हुए है | क्योंकि सूरज भी चाहते है, कि ये फॅमिली ड्रामा शो कलर्स पर ही प्रसारित हो | सूरज ने अब तक जितनी भी फिल्मे बनाई है, वो सब एक से बढ़कर एक है | सूरज ने आख़िरी बार फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को डायरेक्ट किया था | इस फिल्म को लोगो ने पसंद तो किया ही साथ में इस फिल्म ने अच्छी खासी कमाई भी की थी| ये तो बड़े परदे की फिल्मे है, पर क्या छोटे परदे पर लोग फॅमिली ड्रामा पसंद करेंगे, ये देखना बाकी है |
Featured Image Source