Tiger Zinda Hai रिलीज़ होगी 2017 में लेकिन यह फिल्म क्यों ख़ास है Katrina Kaif के लिए, आईये जानते हैं

Share with Friends!!

सलमान खान के फैंस के लिए ये अच्छी खबर होगी क्योकि वो सलमान की फिल्म के लिए बेसब्री से इंतज़ार करते है | अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ का पोस्टर रिलीज़ हो चुका है |  फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य किरदारों में है | दोनों के ब्रेक अप के बाद वो दोनों फिर से एक साथ दिखाई देंगे | ये फिल्म 2017 के दिसम्बर में रिलीज़ होगी | ये तो सभी जानते होंगे कि 2012 में आई कबीर खान की फिल्म एक था टाइगर की सीक्वल फिल्म है | और इस  फिल्म में भी पहले की तरह धमाकेदार एक्शन सीन देखने को मिलेंगे |

Source

परंतु मज़ेदार बात ये है कि इस बार सलमान खान नहीं बल्कि कैटरीना कैफ को एक्शन सीन करते हुए देखेंगे | इसके लिए कैटरीना को प्रॉपर ट्रेनिंग दी जायेगी | उन्होंने यस्मीन कराचीवाला के अंडर बॉडी ट्रेनिंग लेना शुरू  भी कर दिया है | अब अगले साल सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट, जो ईद पर रिलीज़ हो रही है | और दूसरी और टाइगर ज़िंदा है फिल्म रिलीज़ हो रही है | सलमान की दोनों फिल्मे 300 करोड़ क्लब की एंट्री पार करने वाली है | यानी दोनों फिल्मो को मिलाकर 600 करोड़ क्लब में एंट्री मारने वाले है |अगर ऐसा हुआ तो सलमान एक साल में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर बन जाएंगे |

Featured Image Source

loading...