पद्मावती फिल्म जिस पर करोड़ो रूपये खर्च किये जा रहे है, उस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के ईगो को ही चोट पहुंचा दी आपने! रणवीर सिंह, कैसे आपने किरदार का नरेशन मांग लिया ? ये तो संजय को बिलकुल अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इस रोल के लिए गंभीरता से ऋतिक रोशन को अप्रोच कर दिया!
ठीक ही है ज्यादा नाटक करोगे तो बाहर का रास्ता तो देखोगे न ! हुआ यूं कि पद्मावती यानी दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह अल्लाऊद्दीन खिलजी के रोल के लिए चुने गए, और उन्होंने अपने किरदार का नरेशन मांग लिया संजय से, तो ये संजय को अच्छा नहीं लगा! तभी उन्होंने रणवीर को बाहर का रास्ता दिखाकर इसकी जगह पर ऋतिक का नाम सोच लिया!
Source
सबको पता है कि ऋतिक पहले भी २०१० में संजय के साथ गुजारिश फिल्म कर चुके है! हां ये बात और है कि फिल्म को इतनी कामयाबी नहीं मिली पर ऋतिक की एक्टिंग को तो सराहा गया था ! अब अगर ऋतिक इस रोल के लिए हां बोलते है तो ये फिल्म बननी शुरू हो जायेगी! और अगले साल दिसम्बर में रिलीज़ होगी ! तो रणवीर सिंह जी अगली बार सोच समझ कर कदम उठाइयेगा ! मौका तो रेत की तरह हाथ से फिसलता है !
Featured Image Source