ऐ दिल है मुश्किल ! इस फिल्म में आप अनुष्का शर्मा को देखेंगे !अनुष्का शर्मा को हाल ही में आप सलमान खान के साथ सुलतान फिल्म में देख चुके है !और दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका भी मचाया ! वही अनुष्का शर्मा अब आपको निर्माता निर्देशक करण जोहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में दिखाई देंगी !करण जोहर ने अनुष्का की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने इस फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है ! इस फिल्म में अनुष्का के साथ आप रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राइ बच्चन और फवाद खान को भी देख सकेंगे ! ये फिल्म दिवाली पे रिलीज़ हो रही है यानि २८ अक्टूबर को!
Source
पर एक बात आपको बता दे कि जब इस फिल्म का पहला गाना लांच हुआ तो शाहरुख़ खान ने उसकी बहुत तारीफ क़ी थी ! इसी फिल्म का दूसरा और तीसरा गाना सुनने के बाद शारुख ने कहा कि अभी तक के ये सबसे अच्छे गाने है ! अपने फिल्म के गानो कि तारीफ सुनकर करण जोहर अपने आंसू नहीं रोक पाए और बोले कि ये मेरे ख़ुशी के आंसू है ! हम सब जानते है कि करण जोहर और शारुख कि जोड़ी कितनी पुरानी है ! करण जोहर ने कहा कि शारुख मेरे लिए कितने मायने रखते है, अगर वो गाने कि तारीफ कर रहे है तो ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है ! बहुत हिट फिल्म्स देने के बाद अब इस फिल्म का दिवाली तक इंतज़ार करना पड़ेगा !ऐ दिल है मुश्किल !
Featured Image Source