फिल्म की मुश्किले खत्म हुई अब Koffee का समय है

Share with Friends!!

फिल्म की मुश्किले खत्म हुई अब कॉफी का समय है |  निर्देशक करण जोहर अपनी  फिल्म ‘ ऐ दिल है मुश्किल ‘ को लेकर काफी समय से मुश्किलो में चल रहे थे | बड़ी मुश्किल से ये सफर थमा, पर फिर भी ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हो पाई, जिसका खामियाजा तो करण को भुगतना पड़ेगा |  इस उलजन से निकलकर उनका ध्यान अब कॉफी पर केंद्रित हो गया है | करण के टॉक शो ‘ कॉफी विथ करण’ के पांचवे सीज़न का प्रसारण शुरू होने जा रहा है | 

Source

यह सेलिब्रिटी चैट शो दर्शको द्वारा बहुत पसंद किया जाता है, क़्योकी इसके जरिये उन्हें सितारों से जुडी कई नई बाते जानने को मिलती है |  सितंबर के आखरी दिनों में करण ने शो की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी | और अब शाहरुख़ खान ने भी एक तस्वीर शेयर की है |  और साथ में शाहरुख़ ने ये भी लिखा है कि कई बार काम के दिन काम जैसे नहीं लगते, वो प्यार और खुशियो से भरे लगते है | मुझे बुलाने के लिए शुक्रिया कॉफी टीम, और ये सीज़न तो बेहतरीन होगा ही |  शाहरुख़ खान की तस्वीर से तो यही लगता है कि वो करण के पहले एपिसोड में दिखाई देंगे | 

Source

वैसे भी शाहरुख़ खान करण जौहर के करीबी दोस्त है |  करण के पहले सीज़न के पहले एपिसोड में भी शाहरुख़ काजोल के साथ दिखाई दिए थे | परंतु इस बार तो शाहरुख़ की आने वाली फिल्म  डिअर जिंदगी की प्रमोशन के लिए भी उनको ‘ कॉफी विथ करण ‘  में देखा जाएगा |

Featured Image Source

loading...