रील लाइफ में ऋषि कपूर की बहु बनने जा रही है ये अभिनेत्री | असल ज़िंदगी में कोई भी लड़की ये चाहेगी कि वो ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर की पत्नी बने यानि कि वो ऋषि कपूर की बहु बने | वैसे भी रणबीर कपूर पे हर लड़की दिल फेंकती है | हर लड़की तो सिर्फ बहु बनने के सपने देख रही है लेकिन इस रेस में एक एक्ट्रेस ने बाज़ी मार ली है | बता दे, वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि खूबसूरत अदाकारा तापसी पन्नू है, वो ही ऋषि कपूर की बहु बनने जा रही है |
Source
परन्तु आप कुछ सोचे, हम आपको बता दे, ये दोनों रियल में नहीं बल्कि रील में बहु और ससुर का किरदार निभाने जा रहे है | दरअसल तापसी और ऋषि एक फिल्म में काम करने वाले है जिसमे तापसी ऋषि की बहु का किरदार निभाएंगी | फिल्म में इन दोनों के साथ प्रतीक बब्बर भी होंगे जो तापसी के देवर का रोल करेंगे | फिल्म का डायरेक्शन अभिनव देव कर रहे है |
Source
अभिनव पहले भी ‘फोर्स 2 ‘ ‘गुलाब गैंग’ ‘डेल्ही बेली’ जैसी फिल्मे बना चुके है | अभी इस फिल्म का नाम तो नहीं रखा गया है लेकिन फिर भी इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है | इस फिल्म की शूटिंग के साथ तापसी ‘जुड़वां 2 ‘ की शूटिंग भी कर रही है | इस फिल्म में तापसी के साथ वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में है |