सलमान खान इस नए प्रोजेक्ट के लिए तैयार हो गए है

Share with Friends!!

सलमान खान इस नए प्रोजेक्ट के लिए तैयार हो गए है | भले ही निर्देशक कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ पूरी तरह से जलने में नाकाम रही बावजूद इसके कबीर खान सलमान खान के साथ एक और फिल्म करना चाहते है | इससे पहले भी दोनों साथ में ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ बना चुके है | दोनों ही फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई की थी |

Source

हालांकि ‘ट्यूबलाइट’ कुछ खास नहीं कर पाई फिर भी भाईजान के फैंस को इसकी चिंता नहीं है  वो फिर से सलमान को नए रूप में देखना चाहते है | खैर, ख़ुशी की बात ये है कि सलमान और कबीर की जोड़ी फिर से साथ देखने को मिलेगी | दरअसल ईद का मौका था और कबीर सलमान के घर उन्हें ईद मुबारक कहने पहुंचे थे बस इसी दौरान उन्होंने मजाकिया लहज़े में सलमान से कहा कि क्या वो अब भी उनके अगले प्रोजेक्ट में काम करना चाहेंगे |

Source

इस परसलमान ने उन्हें  मुस्कुराते हुए हामी भर दी | इस फिल्म में सलमान को 40 से  75 साल के बुजुर्ग का रोल निभाना होगा | इसके लिए उन्हें प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल करना पड़ेगा | बता दे, दबंगखान ज्यादा मेकअप पसंद नहीं करते | शाहरुख़ अगर बौने का रोल या फिर आमिर खान फिल्म के लिए नाक और कान छिदवा सकते है तो सलमान प्रोस्थेटिक मेकअप  का रिस्क तो उठा ही सकते है |

loading...