जो गलतिया सुलतान में हुई, उन पर काम किया है आमिर खान ने | आमिर की दंगल ने अपना प्रमोशन शुरू कर दिया है | ये हर लिहाज़ से शानदार है, अब इस ट्रेलर ने आमिर के फैंस का इंतज़ार बढ़ा दिया है | सुलतान की गलतियों को ध्यान में रखते हुए आमिर ने टीम के लिए एक बेहतरीन मार्केटिंग प्लान निकाला है | फिल्म तो अभी दिसम्बर में रिलीज़ होनी है, परंतु आमिर ने दंगल ट्रेलर में ही दिखा दिया कि वो सुलतान की तरह कोई गलती नहीं करेंगे |
Source
सुलतान अच्छी फिल्म थी, और कमाई में भी कोई कसर नहीं छोड़ी, परंतु सच्चाई यही है कि कहानी में दम नहीं था | दंगल ट्रेलर से पहले आमिर खान ने सख्त हिदायत दी है कि महिला और उसके मुद्दो को जितना उठाया जा सकता है, उठाया जाए | दंगल में पहलवानी के बारे में बात नहीं होगी, ये काम सुलतान के समय सलमान खान कर चुके है | उस फिल्म में आरफा एक बेहतरीन पहलवान होती है और सुलतान से शादी के बाद वो सब कुछ छोड़ देती है |
Source
यहाँ तक कि उसे अब ओलंपिक्स का सपना भी नहीं दिखाई देता | दूसरी और दंगल की प्रमोशन में आमिर ने खुद को पीछे छोड़ दिया है, और अपनी बेटियो को आगे करने का फैसला किया है | इस फिल्म का प्रमोशन उन्होंने महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को उठाते हुए किया है, जो काम सलमान न कर पाए | आमिर ने समझदारी से अपना अचीवमेंट यही दिखाया है, कि उन्हें अपनी बेटियो को इस लायक बनाना है कि वो कुछ भी हासिल कर सके | ये तो ट्रेलर की बात है, पिक्चर अभी बाकी है |