करोडो दिलो की धड़कन खूबसूरत श्री देवी की फेवरेट कौन है ? बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मॉम’ को लेकर चर्चा में है | लेकिन जब इतनी खूबसूरत अदाकारा से उसकी फेवरेट एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब सुनकर सब चौंक गए | श्री देवी ने कहा कि आजकल की सब अभिनेत्रियां अच्छी है और अच्छा काम कर रही है लेकिन उनकी फेवरेट विद्या बालन है | वो विद्या की हर फिल्म देखती है |
Source
विद्या की तारीफ में श्रीदेवी ने ये भी कहा कि विद्या बालन बेहद टैलेंटेड है और वो जो भी करती है वो बहुत प्रभावशाली लगता है | बता दे, श्रीदेवी के गाने पर डांस करने वाली है विद्या बालन | विद्या ने भी श्रीदेवी का गाना चुना है डांस करने के लिए अपनी आने वाली फिल्म के लिए | मज़ेदार बात ये है कि विद्या जल्द ही अपनी फिल्म में श्रीदेवी के प्रसिद्ध गाने ‘हवा हवाई’ पे डांस करती नज़र आएँगी |
Source
विद्या की सादगी की तारीफ करते हुए श्रीदेवी ने कहा कि मुझे उनके एक्सप्रेशन बहुत पसंद है | जब भी वो अभिनय करती है तो एक्टिंग की सच्चाई उनके चेहरे पर दिखाई देती है | श्रीदेवी का विद्याबालन से लगाव यूं ही नहीं है, दरअसल श्रीदेवी की आने वाली फिल्म मॉम एक महिला केंद्रित फिल्म है | वही विद्या भी कई महिला केंद्रित फिल्मो में काम कर चुकी है |