Bollywood का “इक्का” बने Akshay Kumar, तीनों Khans को छोड़ दिया पीछे

Share with Friends!!

खिलाड़ी बना बॉलीवुड का इक्का |  तीनो खानों को पीछे छोड़ आगे निकल रहे है सुपर स्टार अक्षय कुमार | इस लाइन में सलमान इतना आगे थे कि कोई सोच भी नहीं सकता कि वो पीछे छूट सकते है | परंतु वक्त बड़ा ही बलवान है, एक ही साल में तीन तीन सुपर हिट फिल्मे देकर अक्षय इतने आगे निकल गए कि पता ही नहीं चला कि कौन कौन  पीछे छूट गया |

Source

सबको पता हो सलमान खान किसी भी कीमत पर साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘ कत्थी’  में काम करना चाहते थे | ये चर्चा भी चलती रही कि निर्देशक ए आर मुरुगदास ने सलमान खान के नाम मुहर लगा दी है | फिल्म में तो ट्विस्ट आता ही है, परंतु यहाँ खबर में ट्विस्ट आ गया है | अब कत्थी फिल्म में सलमान खान नहीं बल्कि अक्षय को साइन किया गया है | निर्देशक मुरुगदास अक्षय के साथ पहले भी हॉलिडे में काम कर चुके है | हालांकि वो इस बार सलमान के साथ काम करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने फिर सलमान और अक्षय में से अक्षय को ही चुना | इस साल अक्षय की बढ़ती लोकप्रियता ही शायद इसकी प्रमुख वजह है | बता दे कत्थी एक साउथ की सुपरहिट फिल्म है, जिसमे एक्टर विजय ने डबल  रोल किया था |

Source

इसके अलावा बॉलीवुड  के एक और स्टार नील नितिन मुकेश भी इसमें नज़र आये थे | अब ये फिल्म हिंदी में बनेगी, इसका नाम होगा इक्का | शायद ये सुनने में भी अच्छा लगेगा कि अक्षय अब बॉलीवुड के ‘ इक्का ‘ बन गए है |  मुरुगदास ने सलमान की जगह अक्षय को साइन  करके ये दिखा दिया कि अब सलमान की दबंगई थोड़ी कम हो गयी है |  

Featured Image Source

loading...